लातेहार, जनवरी 9 -- बेतला, प्रतिनिधि। प्रसिद्ध पर्यटन मार्ग एसएच 09 स्थित केचकी फॉरेस्ट चेकपोस्ट के पास मेदिनीनगर से बेतला की ओर जा रही एक स्कार्पियो सं जेएच 01 एफसी-7576 शुक्रवार को अचानक असंतुलित हो रोड के किनारे बिजली के खंभे में टक्कर मारने के बाद पलट गई। इसमें स्कार्पियो चालक रौशन कुमार और पास से गुजर रहे कई लोग बाल-बाल बच गए।वहीं गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।बाद में आसपास के लोगों की मदद से क्षतिग्रस्त वाहन को सीधा कर मेदिनीनगर ले जाया गया।इसबारे में आसपास के लोगों ने बताया कि सड़क के किनारे यदि बिजली का खंभा नहीं होता तो उक्त स्कार्पियो पास के खाई में जा गिरती। समाचार भेजे जाने तक दुर्घटना की सूचना बरवाडीह पुलिस को नहीं दी जा सकी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...