लातेहार, अप्रैल 15 -- बेतला, प्रतिनिधि। बरवाडीह प्रखंड के केचकी पंचायत में पीएम आवास का सर्वे कार्य सौ फीसदी से अधिक पूरा कर लिया गया है। इसकी जानकारी देते सर्वेयर सह मनरेगा के प्रभारी बीपीओ कमलेश सिंह ने बताया कि केचकी पंचायत में विभागीय स्तर से कुल 677 लोगों का सर्वे करने का टारगेट दिया गया था। जिसके विरुद्ध मुखिया बुद्धेश्वर सिंह और वार्ड सदस्यों की मौजूदगी में 685 का सर्वे कार्य पूरा कर लिया गया। जो कि निर्धारित लक्ष्य से 1.18 फीसदी अधिक है। ऐसी दशा में मुखिया द्वारा सर्वेयर पर लापरवाही का आरोप लगाना सरासर गलत और हास्यास्पद है। क्योंकि पूरा सर्वे कार्य मुखिया और संबंधित वार्ड सदस्यों की मौजूदगी में संपन्न हुआ है।वहीं बीपीओ ने पीएम आवास का सर्वेक्षण तिथि आगामी 30 अप्रैल 2025 ई तक बढ़ा दिए जाने की जानकारी दी। यहां बता दें कि केचकी मुखिय...