लातेहार, फरवरी 19 -- बेतला,प्रतिनिधि। दो जिलों और नदियों को जोड़ने और प्रसिद्ध पर्यटन स्थल बेतला नेशनल पार्क का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन के लिए विख्यात केचकी में अबतक किसी भी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव सुनिश्चित नहीं हुआ है। इससे उक्त स्टेशन से सफर करने वाले रेलयात्रियों और आसपास के लोगों में रेलवे के संबंधित अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के खिलाफ घोर नाराजगी और आक्रोश व्याप्त है। मालूम हो कि केचकी स्टेशन न सिर्फ दो जिलों (पलामू और लातेहार) को,बल्कि पलामू प्रमंडल की दो प्रसिद्ध नदियों (कोयल और औरंगानदी) को जोड़ने के लिए भी विख्यात है। जबकि उक्त महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन से हरेक दिन सैकड़ों की संख्या में लोग रेल से सफर करते हैं। इसबारे में रेलयात्री संघर्ष समिति केचकी स्टेशन क्षेत्र के अध्यक्ष फौजदार सिंह ने बताया कि केचकी स्टेशन पर एक्सप्रेस ...