लातेहार, अगस्त 18 -- बेतला, प्रतिनिधि। बरवाडीह पुलिस रविवार को थाना क्षेत्र के केचकी रेलवे पूर्वी केबिन के समीप कोयलनदी के पास से लावारिस हालत में एक महिला का शव बरामद किया है। शव की पहचान परिजनों ने ग्राम सरईडीह की सुशीला देवी पति प्रमोद राम उम्र 50 वर्ष के रूप में की है। वहीं बरामद शव को पुलिस अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया है। इस बारे में थाना प्रभारी अनूप कुमार ने मामले में फिलहाल कुछ भी बताने से परहेज करते हुए सिर्फ इतना कहा कि जबतक पोस्टमार्टम की जांच रिपोर्ट नहीं आ जाती,मौत के सही कारणों के बारे में कुछ भी कह पाना मुश्किल है। वहीं एक जवाब में उन्होंने मृतका के किसी भी पक्ष से लिखित शिकायत मिलने की बात से सीधा इनकार किया और मामले की जांच जारी होने की बात बताई। वहीं सुशीला की हुई असामयिक मौत से पर...