गोरखपुर, अप्रैल 6 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। केक के साथ अगर आप सिल्वर बॉल खाने के शौकीन हैं तो थोड़ा अलर्ट हो जाएं। खाद्य सुरक्षा विभाग में इसके नमूने फेल मिले हैं। विभाग के अनुसार इसमें कैंसर फैलाने वाले तत्व पाए गए हैं। मिलावटखोर कमाई के चक्कर में इसे केक के साथ बेच रहे हैं। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की जांच में सिल्वर बॉल का नमूना अखाद्य मिला है। इसके साथ ही चिकन बिरयानी, चटनी और पिस्ता नट्स के भी नमूने असुरक्षित मिले हैं। दूध और पनीर में मिलावट की पुष्टि हुई है। अब विभाग सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी में है। सहायक आयुक्त खाद्य डा. सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष 28 दिसंबर को तुर्कमानपुर में मो. फुरकान की दुकान की जांच की गई थी। यहां केक के साथ रखे जाने वाले सजावटी सामानों की भी सप्लाई होती है। इसमें सिल्वर बॉ...