हाथरस, दिसम्बर 23 -- हाथरस, संवाददाता। आगामी क्रिसमस पर्व पर लोगों को सुरक्षित खाद्य और पेय पदार्थ उपलब्ध कराए जाने को लेकर मंगलवार को खाद्य सुरक्षा और औषद्यि प्रशासन की टीम ने होटल, रेस्टोरेंट और बेकरी का निरीक्षण किया। इस दौरान टीम द्वारा केक, पेस्ट्री, ड्राई केक एवं अन्य बेकरी उत्पाद, क्रीम, चॉकलेट सिरप, एसेंस, फ्लेवरिंग एजेंट, क्रीम में प्रयोग होने वाला कलर और रेडी टू मेक केक मिक्स आदि पर अभिसूचना आधारित प्रभावी प्रवर्तन हेतु विशेष अभियान चलाया जा। सहायक आयुक्त खाद्य टू रणधीर सिंह एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज कुमार गुप्ता के नेतृत्व व निर्देशन में सोमवार देर शाम शहर में छापामार कार्रवाई की। कार्रवाई दौरान टीम द्वारा शहर के घंटाघर स्थित कुमार बेकरी का निरीक्षण कर मौके पर बिक्री हेतु तैयार रखें रेड वेलवेट केक का नमूना, आगरा रोड ...