गोरखपुर, सितम्बर 22 -- गोरखपुर। जीएसटी कटौती से बाजार में वापस लौटी रौनक को देखते हुए व्यापारियों में खुशी है। विजय चौक स्थित इलेक्ट्रिकल्स कारोबारी आनंद रुंगटा ने शोरूम में खरीदारी करने आए तुर्कमानपुर के रहने वाली प्रिया वर्मा, राम वर्मा व मो.रमीज के साथ जीएसटी रिफार्म लिखा केट काटकर जीएसटी की संशोधित दर लागू होने का जश्न मनाया। कारोबारी आनंद रूंगटा का कहना है कि दुकानदार के साथ एक उपभोक्ता भी हूं। जीएसटी घटने से बिक्री बढ़ेगी। दूसरे हमें भी कई उत्पादों पर घटी दरों को लाभ मिलेगा। लोगों के पास बचत होगी तो बाजार को भी बूस्टर डोज मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...