औरैया, जनवरी 15 -- दिबियापुर, संवाददाता। समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को मैनपुरी सांसद डिंपल यादव का जन्मदिन उत्साहपूर्वक मनाया। औरैया मार्ग स्थित विधायक प्रदीप यादव के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने केक काटा और जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए। कार्यक्रम में विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि वह खुद को नेता नहीं बल्कि जनता का सेवक मानते हैं। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं के समाधान के लिए वह चौबीसों घंटे उपलब्ध हैं। इसके साथ ही उन्होंने मौजूदा सरकार की नीतियों पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की सोच किसान व मजदूर विरोधी रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि किसानों को खाद व बीज लेने के लिए लाइन में लगना पड़ता है, कई बार लाठियां भी खानी पड़ती हैं, जबकि अन्ना पशुओं से फसल बचाने के लिए उन्हें ठिठुरती रातों में खेतों...