आदित्यपुर, जून 19 -- आदित्यपुर। कांग्रेस सरायकेला-खरसावां जिला ईकाई के तात्वावधान में आदित्यपुर के हरिओम नगर के 6एलएफ में गुरूवार को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का 55वां जन्मदिन मनाया गया। कार्यक्रम में कांग्रेस जिला अध्यक्ष अंबुज कुमार के नेतृत्व में केक काटा गया। इस दौरान राहुल गांधी की दीर्घायु होने की कामना की गयी। इस कार्यक्रम में जिला सह पर्यवेक्षक एलबी सिंह, प्रदेश सचिव सुरेशधारी भी शामिल थे। केक कटिंग के उपरांत जिला अध्यक्ष ने कहा कि राहुल गांधी में भारत का नेतृत्व करने की क्षमता है। वे एक सच्चे देशभक्त और महान व्यक्तित्व के धनी इंसान है। उन्होने कहा कि इनकी सादगी, त्याग, ईमानदारी और राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पित निष्ठा अनुकरणीय है। कार्यक्रम के दौरान नगर अध्यक्ष राहुल यादव, रमाशंकर पांडे, खि...