संभल, नवम्बर 23 -- समाजवादी पार्टी के कैंप कार्यालय में पार्टी संस्थापक व पूर्व रक्षा मंत्री पद्म विभूषण मुलायम सिंह यादव की जन्मदिवस श्रद्धापूर्वक धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला महासचिव कृष्ण मुरारी शखधार ने की। उन्होंने नेताजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व केक काटकर उनकी विचारधारा पर चलने का संकल्प दिलाया। शंखधार ने कहा कि नेताजी ने जीवनभर किसानों, अल्पसंख्यकों, दलितों, मजदूरों, व्यापारियों, छात्रों व नौजवानों की लड़ाई लड़ी। सपा सरकार में किसानों का ऋण माफ, बेरोजगारों को भत्ता तथा बेटियों की इंटर तक की शिक्षा निःशुल्क की। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार सभी वर्गों को ठग रही है और चुनाव आयोग व सरकार की मंशा भी संदिग्ध है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से 2027 में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए मतदाता पुनरीक्षण अभियान मजबू...