अंबेडकर नगर, मई 12 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। विदुषी इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज एण्ड नर्सिंग कॉलेज में फ्लोरेंस नाइटेंगल की याद में अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस मना। केक काटकर कैंडल जलाया गया। इस मौके पर इंस्टीट्यूट के चेयरमैन डॉ विजय कांत दूबे ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा में नर्स को समाज में पहचान दिलाने वाली नाइटेंगल थीं। उनकी याद में नर्सिंग दिवस मनाया जाता है। कहा कि मेडिकल क्षेत्र में नर्सों का खास योगदान होता है। नर्सें मरीज का देखभाल कर उन्हें नया जीवन देती हैं। इस मौके पर वाइस चेयरमैन अनुपम दूबे, ग्रुप डायरेक्टर विवेकानन्द तिवारी, गरिमा श्रीवास्तव, रामानंद तिवारी, दीपक दूबे, विकास शर्मा, शमा बानो, मीनाक्षी, शैलेश प्रताप, ऋचा तिवारी, अब्बास, नंद किशोर मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...