बोकारो, सितम्बर 5 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। पेटरवार के रघुनाथ पुरम स्थित लीला जानकी पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को शिक्षक दिवस का भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती केक काटकर मनाई। इस अवसर पर सर्वप्रथम विद्यालय के प्रवेश द्वार से होकर सभी शिक्षक शिक्षिकाएं क्रमशः प्रवेश कर रहे थे और विद्यालय की छात्राएं उन्हें तिलक लगाकर, सर्व शक्तिशाली कलम प्रदान कर सम्मान में पुष्प वृष्टि कर रहे थे। विद्यालय की कक्षाओं को विद्यार्थियों ने सुसज्जित कर सभी शिक्षक - शिक्षिकाओं को आमंत्रित कर सम्मानित कर रहे थे। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक नीरज कुमार सिंह ने सबों को उपहार देकर सम्मानित किया तथा अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक ही देश की रीढ़ होते हैं। आप राष्ट्र निर्माता और चरित्र - निर्माता हैं। विद्यार्थियों में नैतिक गुणों के विका...