नोएडा, दिसम्बर 23 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। क्रिसमस के मद्देनजर मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री रोकने के लिए जिला प्रशासन अलर्ट है। दुकानों पर छापेमारी कर नमूने लिए जा रहे हैं। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की टीम ने मंगलवार को केक, चिकन रोल समेत कई खाद्य पदार्थों के पांच नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के सहायक आयुक्त द्वितीय सर्वेश कुमार ने बताया कि टीम ने नोएडा के सेक्टर-63 स्थित आरबाईएम वेंचर प्राइवेट लिमिटेड से केक बनाने में इस्तेमाल होने वाले कोको पाउडर का नमूना लिया। सेक्टर-76 गढ़ी चौखंडी स्थित रिच बेकर्स से स्ट्राबेरी केक का नमूना लिया। ग्रेनो वेस्ट स्थित गौर सिटी मॉल में रोल सिंह से चिकन रोल का नमूना लिया। ग्रेटर नोएडा के सेक्टर अल्फा-2 सत्यम कॉम्प्लेक्स स्थित ईशानवेद फूड प्राइवेट ल...