नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- जन्मदिन किसी भी शख्स की जिंदगी का खास दिन होता है। कोई इसे धूमधाम से सेलिब्रेट करता है तो किसी को इस दिन शांति से अपनी पसंद की चीजों को एन्जॉय करने का मन होता है। हर कोई अपने खास अंदाज में इस दिन को यादगार बनाता है। किसी को बर्थडे पर लैविश पार्टी देनी पसंद होती है तो वहीं कई लोग इस दिन एनजीओ में जाकर लोगों की मदद करते हैं लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि बर्थडे को सेलिब्रेट करने का एक्चुअल में सही तरीका क्या है? वृंदावन के जाने-माने संत प्रेमानंद महाराज ने अपने प्रवचन में इस बात को लेकर चर्चा की है।बर्डे पर केक जरूरी? 100 में से 80 प्रतिशत लोगों को लगेगा कि बिना केक कैसा बर्थडे? हाल ही में एक भक्त ने प्रेमानंद महाराज ने पूछा कि बर्थडे का आध्यात्मिक महत्व क्या है और इसे किस तरह से मनाना चाहिए? इस पर प्रेमानंद महाराज ...