कटिहार, अक्टूबर 1 -- बारसोई, निज प्रतिनिधि मंगलवार की शाम पांच बजे प्रखंड के कमरोल पंचायत अंतर्गत केक्रमणि पुल एक बाइक चालक की मौत हो गयी। बता दे की उदयपुर गांव से बाइक चालक मोहम्मद नसीम(18) अपनी बाइक लेकर बारसोई की ओर आ रहे थे। केक्रमणि पुल के पास बाइक अनियंत्रित होकर पुल के पास सड़क पर जा गिरा। जहां घटनास्थल पर ही बाइक चालक नसीम मौत हो गई। युवक को गिरा देख अगल-बगल के लोग घटनास्थल पर पहुंचने लगे। युवक की पहचान उदयपुर के अयूब पुत्र के रूप में हुई है। परिजन को जैसे ही सूचना दूरभाष पर मिली भागे केक्रमणि पुल पहुंचे। पिता मोहम्मद अयूब पुत्र को देखकर बिलख बिलख कर रोने लगे। पिता ने अपने पुत्र को अपने साथ उदयपुर गांव ले आए। जहां नसीम की शव घर पहुंचते ही परिवार वाले टूट पड़ा और सभी रोते-बिलखते रहे। ज्ञात हो कि 2017 के भीषण बाढ़ मे केकरामणि पुल के...