बक्सर, जनवरी 27 -- बक्सर, निज संवाददाता। शहर का एकमात्र महिला महाविद्यालय डॉ.केके मंडल कॉलेज परिसर में 76वे गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि महाविद्यालय के सचिव सह पूर्व सदर विधायक हृदय नारायण सिंह ने झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी। उन्होंने सर्वप्रथम शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके बलिदान को याद किया। इसके बाद महाविद्यालय की छात्राओं, शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों से अध्ययन-अध्यापन एवं दायित्व के निर्वहन की सलाह दी। झंडोतोलन के दौरान छात्राओं ने एक से बढ़कर एक राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन पूर्व प्रचार्य डॉ. चंद्रेश्वर नारायण सिंह एवं अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य डॉ.कुमारी मीना सिंह ने किया। धन्यवाद ज्ञापन वरीय प्रोफेसर रामाधार सिंह व प्रोफेसर अनिल कुमार ने किया। गणतंत्र दिवस समारोह में छात्राओं सहित प्रोफेसर परमह...