आदित्यपुर, अक्टूबर 7 -- चांडिल, संवाददाता। सामाजिक संस्था जनसेवा ही लक्ष्य की ओर से धाधकीडीह में आयोजित एचएलएम ट्रॉफी टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल मैच में केके ब्रदर्स सोनाहातू (रांची) ने भूषण एसएम लक्की डोबो को 1-0 गोल से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। सोमवार को एचएलएम ट्रॉफी का आगाज हुआ। मंगलवार को ट्रॉफी का फाइनल खेला जाएगा। फाइनल में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा सांसद सह केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, आजसू पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो तथा आजसू केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो मौजूद रहेंगे। इसमें कुल 16 टीम भाग ले रही हैं। विजेता टीम को दो लाख, उपविजेता टीम को डेढ़ लाख तथा तृतीय एवं चतुर्थ स्थान पर रहनी वाले टीमों को एक-एक लाख रुपये पुरस्कार स्वरूप दिया जाएगा। सोमवार को आजसू केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो ने टूर्नामेंट का उदघाटन किया। उन्...