आदित्यपुर, अक्टूबर 8 -- चांडिल, संवाददाता। केके ब्रदर्स सोनाहातू ने जय गुरु लिपाईपाठ बोड़ाम को पराजित कर एचएलएम ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। विजेता को दो लाख तथा उपविजेता को डेढ़ लाख रुपये पुरस्कार दिया गया। जनसेवा ही लक्ष्य के द्वारा चांडिल के धाधकीडीह में मंगलवार को आयोजित रोमांचक मुकाबले में केके ब्रदर्स सोनाहातू ने 2-0 से जय गुरु लिपाईपाठ बोड़ाम को पराजित किया। भूषण एसएम लक्की एफसी और डिजिटल सेवा को क्रमशः तृतीय एवं चतुर्थ स्थान प्राप्त हुआ। दोनों टीमों को 1-1 लाख नकद राशि और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। कैफ खान को मैन ऑफ द मैच तथा पागलू मुर्मू को मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया। केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ, आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस, आजसू केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो आदि मुख्य रूप से मौजूद थे। केंद्रीय र...