धनबाद, नवम्बर 12 -- धनबाद, प्रतिनिधि केके पॉलीटेक्निक उप डाकघर घोटाले में सीबीआई ने पूरक आरोप पत्र सीबीआई के विशेष न्यायाधीश विजय कुमार श्रीवास्तव की अदालत में दाखिल कर दिया। पूरक आरोप पत्र में सीबीआई ने बबलू कुमार महतो, अनुराग पोद्दार, आकाश दत्ता, प्रेम कुमार, पंकज कुमार चौहान तथा मनीष कुमार को आरोपित बनाया है। इससे पूर्व सीबीआई ने इस कांड के मास्टरमाइंड सब पोस्टमास्टर सुमित कुमार सौरभ के साथ गैर सरकारी व्यक्ति दुर्गेशचंद्र गोप, साधन कुमार दत्ता, रंजीत कुमार, सागर कुमार पंडित तथा प्रमोद कुमार गोप के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था जबकि परितोष लकड़ा, शंकर भाटिया, भरत प्रसाद रजक को क्लीनचिट दी गई थी। रंजीत कुमार, सागर कुमार पंडित, राजीव कुमार दत्ता, प्रमोद कुमार गोप, बबलू कुमार महतो, प्रेम कुमार व आकाश दत्ता जमानत पर हैं। इस मामले में सीबीआई...