नई दिल्ली, अप्रैल 19 -- बिहार के चर्चित एवं वरिष्ठ आईएएस अधिकारी केके पाठक को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली बुलाया गया है। केंद्र सरकार ने उन्हें मंत्रिमंडल सचिवालय में अपर सचिव (एडिशनल सेक्रेटरी) की जिम्मेदारी सौंपी है। इस संबंध में मोदी सरकार के कार्मिक मंत्रालय ने शुक्रवार को आदेश जारी कर दिए। केके पाठक वर्तमान में बिहार राजस्व बोर्ड के अध्यक्ष हैं। इससे पहले वे मद्य निषेध विभाग और शिक्षा विभाग की कमान संभाल चुके हैं। शिक्षा विभाग का अपर मुख्य सचिव रहते हुए उनका कार्यकाल काफी चर्चा में रहा था। जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार ने शुक्रवार को नौकरशाही में वरिष्ठ स्तर पर बड़े बदलाव किए। इसके तहत आईएएस केशव कुमार पाठक उर्फ केके पाठक को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर बुलाया गया। मूलरूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले पाठक 1990 बैच के भारतीय प्रशास...