बिहारशरीफ, मई 13 -- परीक्षा परिणाम : केके पब्लिक स्कूल के छात्रों ने लहराया परचम, अराध्या बनीं 10वीं टॉपर बिहारशरीफ। सीबीएसई परीक्षा में केके पब्लिक स्कूल के छात्रों ने परचम लहराया है। दसवीं में अराध्या कुमारी ने 96.2 फीसद अंक लाकर स्कूल का नाम रौशन किया है। आलोक रंजन को 95.2 फीसद तो ईशान रंजन को 94.6 फीसद अंक मिले हैं। यहां के सभी छात्रों ने इसमें सफलता पायी है। 12वीं में 91.2 फीसद अंक के साथ जीत पटेल अव्वल रहे। वहीं 89.6 फीसद के साथ गुलशन कुमार दूसरे तो 89 फीसद अंक के साथ अनुपम कुमार तीसरे नंबर पर रहे। अध्यक्ष इं. रवि चौधरी, निदेशिका दीक्षा रवि व प्राचार्या सुषमा पांडेय ने कहा कि स्कूल के छात्रों ने बहुत ही बेहतर परिणाम प्रदर्शित किया है। हमारा प्रयास बच्चों का सर्वांगिण विकास करना है। अव्वल छात्रों को सम्मानित किया जाएगा। राजगीर केंद्र...