आगरा, सितम्बर 22 -- सिकंदरा स्थित केके नगर में मुख्य सड़क पर अवैध निर्माण का बड़ा मामला सामने आया है। आईजीआरएस के माध्यम से मिली शिकायत की जांच के बाद पता चला कि आधा दर्जन से अधिक लोगों ने मुख्य मार्ग को घेरकर मकान खड़े कर लिए हैं। नगर निगम प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता सुनील शर्मा ने नगर निगम को दी शिकायत में कहा था कि केके नगर की मुख्य सड़क की चौड़ाई लगभग 80 फुट है, लेकिन अवैध कब्जों के कारण यह काफी कम हो गई है। सड़क संकरी होने से क्षेत्रवासियों को आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नगर आयुक्त के निर्देश पर अवर अभियंता हरी ओम ने प्रवर्तन दल के साथ पूरे क्षेत्र का निरीक्षण किया। जांच के बाद प्रशासन ने सभी अवैध निर्माणों पर लाल निशान लगा दिए। इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। जिन भवनों पर निशान...