धनबाद, अप्रैल 28 -- धनबाद केके कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट गोविन्दपुर में आईआईटी पटना की ओर से आयोजित मालवीय मिशन शिक्षक प्रशिक्षण का समापन हुआ। सात दिवसीय कार्यक्रम में केके कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट, केके पॉलीटेक्निक, केके टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज एवं केके स्कूल ऑफ नर्सिंग के सभी शिक्षकों ने भाग लिया। आईआईटी आईएसएम से डॉ राजीव कुमार झा, जगन्नाथ मलिक, महेश कुमार, एच कोलेकार, डॉ देवजानी मित्रा, डॉ तमोघना ओझा, आईआईटी पटना से डॉ सोमनाथ प्रधान, डॉ अरिजीत रॉय, आईआईटी भुवनेश्वर से डॉ उदित सतिजा एवं आईआईटी कानपुर से डॉ सुधीर कुमार ने शिक्षकों को प्रशिक्षित किया। मुख्य अतिथि आईआईटी पटना के निदेशक प्रो. टीएन सिंह, संयोजक प्रो एस के पारिधा, कोऑर्डिनेटर प्रो. सोमनाथ प्रधान एवं केके ग्रुप के चेयरमैन रवि चौधरी, निदेशक रिची रवि, डॉ सोमा श...