लोहरदगा, फरवरी 19 -- लोहरदगा, संवाददाता। पूर्व विधायक स्व कमल किशोर भगत की धर्मपत्नी और आजसू पार्टी की पूर्व केंद्रीय महासचिव और लोहरदगा विधानसभा की पूर्व प्रत्याशी नीरू शांति भगत ने कहा है कि पूर्व विधायक कमल किशोर भगत ने लोहरदगा क्षेत्र के विकास के लिए जो रोडमैप तैयार किया था और सपना देखा था उन सपनों को पूरा करना मेरी जिम्मेवारी है। दगाबाजों की नहीं। जो लोग अखबारों के माध्यम से कमल किशोर भगत के हितैसी बनने का नाटक करते हैं और मीठे बोल बोलते हैं वे अक्सर चुनाव के समय दूसरे की गोद में बैठकर पार्टी प्रत्याशी के साथ दगाबाजी और चालबाजी करते हैं। अगर उन्हें स्वर्गीय कमल किशोर भगत के सपनों का इतना ख्याल होता तो विधानसभा चुनाव के समय पार्टी प्रत्याशी के साथ दगाबाजी, चालबाज़ी और गद्दारी नहीं करते। कमल किशोर भगत जी के त्याग और कार्य को यहाँ के लो...