लखनऊ, अगस्त 20 -- लखनऊ, संवाददाता। श्री जय नारायण मिश्र पीजी कॉलेज में लायंस क्लब लखनऊ और श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल हॉस्पिटल की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। प्राचार्य प्रो. विनोद चंद्र ने रक्तदान शिविर का उद्घाटन करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है। हम सभी को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए। इस दौरान प्राचार्य ने वाणिज्य संकाय में छात्राओं के लिए लगी सेनेटरी नैपकिन डिस्पेंसिंग मशीन का उद्घाटन किया और कहा कि इससे छात्राओं को हाइजीन मेंटेन करने में मदद मिलेगी। डॉ. अंशुमाली शर्मा समेत कई अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...