लखनऊ, मार्च 7 -- - कॉलेज को पाठ्यक्रम आरंभ करने के लिए शासन से मिली एनओसी लखनऊ, संवाददाता। श्री जय नारायण मिश्र पीजी कॉलेज में आगामी शैक्षिक सत्र 2025-26 से स्नातक व परास्नातक स्तर पर छह नए पाठ्यक्रमों को शुरू करने की तैयारी है। जिसके लिए शासन से संस्तुति मिल गई है। इन पाठ्यक्रमों में बीसीए, बीए एलएलबी, बीए भूगोल व मनोविज्ञान और एमएससी गणित व भूगर्भ विज्ञान शामिल है। यह जानकारी प्राचार्य प्रो. विनोद चंद्रा ने शुक्रवार को कॉलेज परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में दी। प्रोफेसर चंद्रा ने बताया कि कॉलेज प्रशासन ने यह निर्णय लिया है कि विद्यार्थियों की मांग के अनुसार पाठ्यक्रमों को शुरू किया जाएगा। जिसके मद्देनजर इन कोर्स को आरंभ करने का फैसला लिया गया। उनका कहना है कि पाठ्यक्रमों को शुरू करने के लिए शासन से एनओसी मिल चुकी है। अब आगे की प्रक्रिय...