लखनऊ, जुलाई 13 -- लखनऊ, संवाददाता। श्री जय नारायण मिश्र पीजी कॉलेज (केकेसी) में शैक्षिक सत्र 2025-26 प्रवेश प्रक्रिया के तहत स्नातक व परास्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों की 3860 सीट पर एडमिशन के लिए अब 16 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे। इससे पहले यह तिथि 13 जुलाई तय की गई थी। अभ्यर्थी कॉलेज की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध में प्राचार्य की ओर से निर्देश जारी कर दिए गए हैं। प्राचार्य प्रो. विनोद चंद्र ने बताया कि प्रवेश के लिए इच्छुक अभ्यर्थी कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट में जेएनपीजी एडमिशन 2025-26 पर जाकर एप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। इसके लिए ऑनलाइन शुल्क एक हजार रुपए जमा करना होगा। प्रो. विनोद चंद्र के मुताबिक, कॉलेज में स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों बीए की 880 रेगुलर व 200 सेल्फ फाइनेंस, बीकॉम में 880 रेग...