लखनऊ, सितम्बर 9 -- लखनऊ, संवाददाता। श्री जय नारायण मिश्र पीजी कॉलेज के जिम्नेजियम हाल में अंतर संकाय चेस प्रतियोगिता हुई। प्राचार्य प्रोफेसर विनोद चंद्रा ने शुभारंभ करते हुए कहा कि शतरंज के खेल को भारत का सबसे पुरातन मानसिक खेल माना जाता है। जज नेशनल खिलाड़ी मयंक पाण्डेय की मौजूदगी में स्क्रीनिंग के बाद चयनित 32 विद्यार्थियों ने भाग लिया। उन्होंने खेल के नियम बताते हुए कहा कि चेस खिलाड़ी सामान्यतः बेईमानी नहीं करता। वह स्वेच्छा से उच्च नैतिक बल से अपनी पराजय को स्वीकार कर लेता है। चेस प्रतियोगिता का फाइनल मैच सुधांशु राय और सुधांशु तिवारी के बीच खेला गया जिसमें सुधांशु राय ने सुधांशु तिवारी को हराकर फाइनल का खिताब जीता। प्रखर मिश्रा को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। शारीरिक शिक्षा विभाग प्रभारी प्रो. मधु गौड़, डॉ. अभिषेक सिंह समेत कई अन्य रहे। ...