लखनऊ, जुलाई 28 -- लखनऊ, संवाददाता। श्री जय नारायण मिश्र पीजी कॉलेज में शैक्षिक सत्र 2025-26 प्रवेश प्रक्रिया के तहत परास्नातक स्तर के 11 पाठ्यक्रमों की प्रथम मेरिट सूची जारी कर दी गई है। जिसे अभ्यर्थी कॉलेज की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। इस संबंध में प्राचार्य की ओर से सूचना भी जारी कर दी गई है। प्राचार्य प्रो. विनोद चंद्र ने बताया कि एमएससी गणित, भौतिक विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, प्राणि विज्ञान और एमए हिंदी, अंग्रेजी, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र व एमकॉम की प्रथम मेरिट सूची जारी की गई है। जिसके हिसाब से प्रवेश के लिए काउंसलिंग मंगलवार से शुरू हो रही है। प्राचार्य के अनुसार काउंसलिंग के लिए किसी भी कार्य दिवस में सुबह 10 से दोपहर तीन बजे चयनित अभ्यर्थी आ सकते हैं। जिन अभ्यार्थियों का नाम प्रथम मेरिट लिस्ट में शामिल है वह अभ्यर्...