हापुड़, मई 30 -- गढ़मुक्तेश्वर, संवाददाता। दौताई नाइट क्रिकेट प्रीमियम लीग के फाइनल मैच में केकेसी किंग क्लब ने स्याना इलेवन को कांटे के मुकाबले में पराजित कर खिताब जीता। गढ़ क्षेत्र के गांव दौताई में एक सप्ताह पहले प्रारंभ हुई नाइट क्रिकेट प्रीमियम लीग गुरुवार की देर रात में संपन्न हो गई। फाइनल मैच केकेसी किंग क्लब गढ़ और जनपद बुलंदशहर की स्याना इलेवन के बीच खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्याना इलेवन निर्धारित ओवर खेले बिना ही 95 रन पर ऑल आउट हो गई। जिसके जवाब में केकेसी किंग क्लब की टीम ने कांटे के मुकाबले में पांच विकेट खोकर निर्धारित लक्ष्य हासिल करते हुए खिताब पर कब्जा जमा लिया। फाइनल मैच में विजेता टीम के खिलाड़ी नवेद पठान और सीरीज में अनस हमजा को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेते हुए...