लखनऊ, अगस्त 10 -- केकेसी में एलएलबी प्रवेश के लिए दूसरी मेरिट सूची जारी कर दी गई है। सूची में शामिल अभ्यर्थियों की काउंसलिंग और प्रवेश 11 एवं 12 अगस्त को सुबह 10 से तीन बजे तक होगा। अभ्यर्थियों को समस्त शैक्षणिक, आरक्षण एवं भारण सम्बंधी प्रपत्र, चरित्र प्रमाण्ण पत्र, अपार आईडी एवं आधार कार्ड की मूल प्रति एवं दो-दो छायाप्रति साथ लाना होगा। काउंसलिंग के बाद 48 घंटे के अन्दर अभ्यर्थियों को फीस जमा करनी होगी। एलएलबी के अलावा केकेसी में बीसीए की चतुर्थ, एवं एमकॉम प्योर की तृतीय मेरिट लिस्ट भी जारी कर दी गई है। इनके प्रवेश भी 11 अगस्त से शुरू होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...