लखनऊ, सितम्बर 4 -- लखनऊ, संवाददाता। बप्पा श्री नारायण वोकेशनल पीजी कॉलेज (केकेवी) के भौतिक विज्ञान विभाग में सौर ऊर्जा से जुड़ा ऐड-ऑन कोर्स सोलर पीवी सिस्टम इंस्टॉलेशन, ऑपरेशन और मेंटेनेंस का शुभारंभ हुआ। इसका उद्घाटन एलयू के नवीकरणीय ऊर्जा विभाग की पूर्व प्रोफेसर प्रो. उषा वाजपेयी ने किया। प्राचार्य डॉ. संजय मिश्रा ने अक्षय ऊर्जा के भविष्य की चुनौतियों को उजागर किया। भौतिक विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने कहा कि इस कोर्स में सैद्धांतिक ज्ञान के साथ-साथ व्यावहारिक अनुभव पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। छात्रों को कौशल विकास और वास्तविक अनुभव प्राप्त करने के लिए फील्ड विजिट भी कराई जाएगी। अब तक 93 छात्रों ने इस कोर्स में अपनी रुचि दिखाई है, जो इसकी लोकप्रियता को दर्शाता है। संयोजक डॉ. उपकार वर्मा ने 10 मॉड्यूलों के बारे में बत...