रुडकी, सितम्बर 10 -- केवल कन्या पाठशाला में भारत रत्न प्राप्त व उत्तर प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री पंडित गोविंद बल्लभ पंत की 138वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। प्रधानाचार्य सहित विद्यालय की समस्त अध्यापिकाओं एवं कर्मचारियों के द्वारा पंडित गोविंद बल्लभ पंत के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया। विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ. दीपिका सैनी ने पंडित गोविंद बल्लभ पंत के जीवन पर प्रकाश डाला। छात्राओं को बताया गया कि हमें अपने महापुरुषों को आदर्श मानकर जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा लेनी चाहिए। उनके द्वारा बताए गए सिद्धांतों पर चलना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय की सभी वर्ग की बालिकाओं के बीच निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी कराया गया। इस अवसर पर शिवानी राणा, पूनम शर्मा, राकेश, इंदु शर्मा, अंजु गोयल, दीपा साईं, अमित गोयल, मनवर सिंह नेगी आदि उपस्थित रह...