जमुई, मई 22 -- जमुई । निज संवाददाता श्रम संसाधन विभाग, जिला नियोजनालय जमुई के सौजन्य से आगामी 22 मई को शहर के केकेएम कॉलेज के मैदान पर नियोजक आपके द्वार की तर्ज पर एक दिवसीय जिला स्तरीय नियोजन सह व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जा रहा है। विभागीय स्तर पर मेला की तैयारी जोर-शोर से जारी है। जिला नियोजन पदाधिकारी शिखा राय ने बताया कि इस बहुउद्देशीय मेला में 20 नियोजकों ने भाग लेने की सहमति दी है। नामित नियोजक 1500 से ज्यादा युवाओं को रोजगार देने के साथ उनका मार्गदर्शन करेंगे। महिला और दिव्यांगों को मेला में खास तबज्जो दिया जाएगा। नियोजन सह मार्गदर्शन मेला पूर्णत: नि:शुल्क है। इस दरम्यान नामित नियोजक किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं लेंगे। एनसीएस पोर्टल पर निबंधन की सुविधा उपलब्ध है। सुपात्र मेला में बायोडाटा, योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र ...