देवघर, फरवरी 22 -- देवघर। जिला क्रिकेट एसोसिएशन देवघर के बैनर तले होटल एकता इंटरनेशनल के सौजन्य से डीपीएल सीजन-12 का आयोजन केकेएन स्टेडियम देवघर में किया जा रहा है। इसका फाइनल मुकाबला 22 फरवरी शनिवार को स्थानीय के के एन स्टेडियम में अपराह्न 1 बजे से आयोजित होगी। इस बात की जानकारी देते हुए जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव विजय झा ने कहा कि 22 फरवरी अपराह्न 1 बजे से स्थानीय केकेएन स्टेडियम देवघर में डीपीएल सीजन-12 का फाइनल मैच ग्रीन चिल्ली बनाम ब्राउन बियर्स के बीच खेला जाएगा। उन्होंने कहा कि डीपीएल के सफल आयोजन में जिला क्रिकेट एसोसिएशन के वीरेंद्र सिंह, संजय मालवीय, अरविंद किस्कू, हिमांशु सिंह, अभय गुप्ता, राजेश कुमार, ज्ञान प्रकाश सिंह, राजेश श्रृंगारी, नीरज सिन्हा, हर्षवर्धन कुमार, रंजन कुमार, आलोक राजहंस, अनिल झा, नवीन शर्मा, ज्ञान सिंह, ...