देवघर, जून 21 -- देवघर, प्रतिनिधि। भारत स्वाभिमान पतंजलि योगपीठ के संरक्षक संजय मालवीय एवं प्रांतीय सदस्य सह जिलाध्यक्ष अनुज कुमार त्यागी के नेतृत्व में जिला के सभी प्रखंड समेत शहर के कई स्थानों में 21 जून शनिवार को 11 वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम किया जाएगा। जिसके तहत मुख्य कार्यक्रम 21 जून को पूर्वाह्न 5 से 7:30 बजे तक केकेएन स्टेडियम देवघर में किया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि देवघर विधायक सुरेश पासवान, विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक नारायण दास, एसबीआई साधना भवन क्षेत्रीय प्रबंधक व समाजसेवी रीता चौरसिया सहित काफी संख्या में महिला-पुरुष इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। कहा कि योग दिवस के कार्यक्रम में दो हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। जिसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। इसके साथ ही 50 भोलेंटियर लगाए गए हैं, जो पार्किंग व्यवस...