नई दिल्ली, अप्रैल 8 -- आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स ने केकेआर के खिलाफ जबर्दस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। इसके साथ ही उसने आईपीएल का दूसरा हाइएस्ट टोटल बना डाला। लखनऊ सुपर जायंट्स का सबसे बड़ा स्कोर पांच विकेट पर 257 रन का है। यह स्कोर लखनऊ ने आईपीएल 2023 में बनाया था। तब उसके सामने पंजाब किंग्स की टीम थी। आज के मैच में लखनऊ के लिए ओपनर्स ने शानदार शुरुआत दी। एडेन मारक्रम और मिचेल मार्श की तूफानी बल्लेबाजी के बाद निकोलस पूरन ने भी अपना दम दिखाया। इसकी बदौलत लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 238 रन बनाए। यह केकेआर के खिलाफ दूसरा हाइएस्ट टीम टोटल है। पंजाब किंग्स ने पिछले साल इसी मैदान पर चेज करते हुए रिकॉर्ड 262 रन बनाए थे। तब पंजाब ने सिर्फ दो ही विकेट गंवाए थे। पहले भी रन बरसा चुकी है एलएसजीआईपीएल 2025 में यह दूस...