अमरोहा, मई 28 -- केकेआर की टीम में बतौर नेट बॉलर सलेक्शन कराने का झांसा देकर संभल के खिलाड़ी से 5.50 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं विश्वास जीतने के लिए आरोपी ने कोलकाता भेजकर फर्जी ट्रायल भी करा दिया। पीड़ित खिलाड़ी की शिकायत पर मामले में डिडौली पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। संभल जिले के नखासा थाना क्षेत्र के मोहल्ला भारतल नखासा में शहादत अली का परिवार रहता है। उनका बेटा मोहम्मद सुहैल क्रिकेट का शौकीन है और अच्छी गेंदबाजी भी करता है। डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव नारंगपुर के रहने वाले खिलाड़ी मोहम्मद अजहरुद्दीन से सुहैल की अच्छी जान-पहचान थी। आरोप है कि मुलाकात के दौरान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने सुहैल को झांसा दिया। कहा कि तुम अच्छा क्रिकेट खेलते हो, मेरी कई नामी खिलाड़ियों में अ...