गुमला, मई 15 -- गुमला, प्रतिनिधि । केओ कॉलेज गुमला के कुडुख विभाग में बुधवार को प्रख्यात शिक्षाविद और आदिवासी नेताडॉ. करमा उरांव की पुण्यतिथि पर स्मृति दिवस का आयोजन किया गया। मौके पर कुडुख विभागाध्यक्ष डॉ.तेतरू उरांव ने कहा कि डॉ. करमा उरांव मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति थे। जो युवाओं को जवान कहकर संबोधित करते थे। वे समाजसेवा के लिए सदैव तत्पर रहते थे और आदिवासी समाज के सशक्त बुद्धिजीवी नेता माने जाते थे।डॉ.करमा उरांव का जन्म गुमला जिले के विशुनपुर प्रखंड के महुआ टोली गांव में हुआ था। वर्ष 1979 में वे राम लखन सिंह यादव कॉलेज में मानव शास्त्र के व्याख्याता बने और बाद में विभागाध्यक्ष और संकाय अध्यक्ष के रूप में कार्य किया। कार्यक्रम में शशि विनय भगत ने उन्हें एक आदिवासी योद्धा और प्रेरणादायक व्यक्तित्व बताया। मौके पर डॉ.लक्ष्मण उरांव,डॉ.चंद्र...