गुमला, मई 11 -- गुमला प्रतिनिधि। वॉलीबॉल एसोसिएशन के बैनर तले शनिवार को कार्तिक उरांव कॉलेज मैदान में जिला वॉलीबॉल चैंपियनशिप का शुभारंभ हुआ। इस प्रतियोगिता में जिले की कुल 9 टीमों ने भाग लिया है। प्रतियोगिता का उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सतीश कुमार गुप्ता ने किया। उद्घाटन मैच लकड़ा ब्रदर्स और जीजी बेहराटोली के बीच खेला गया। जिसमें लकड़ा ब्रदर्स ने जीत दर्ज की। दूसरे मैच में एनडी ब्वॉयज घाघरा ने टीम स्पिरिट गुमला को हराया। तीसरे मुकाबले में वॉलीबॉल क्लब चंदाली ने तेली हॉस्टल को मात दी। चौथे मैच में बांसडीह ने भरनो को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबले 11 मई को सुबह सात बजे से खेले जाएंगे,जबकि फाइनल मैच अपराह्न 3.30 बजे होगा। विजेता टीम के खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा। मौके ...