गुमला, जून 18 -- गुमला, प्रतिनिधि। कार्तिक उरांव कॉलेज में संचालित एनएसएस शिविर के सातवें दिन मंगलवार को प्रतिभागियों को समय के सदुपयोग विषय पर ज्ञानवर्द्धन किया गया। मौके पर एनएसएस जिला नोडल कार्यक्रम पदाधिकारी डा.जी भवानी कुमार,प्रो.नंदकिशोर रजक व प्रो.ईसाबेल होरो सहित अन्य लोगों ने स्वयंसेवकों को समय की महत्ता व उसके सदुपयोग विषय पर सजग-जागरूक किया। इस सप्ताह के अंत में शिविर के समापन के मौके पर प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र सौंपे जायेगें। मौके पर बीएड संकाय के डा.शैलेंद्र कुमार ने समय प्रबंधन पर जानकारी उपलब्ध करायी। और कहा कि छात्रों के जीवन में समय के उपयोग बेहद अहम है। वहीं भूगोल विभाग के डा.आशुतोष कुमार ने व्यक्तित्व विकास पर फोकस टिप्स प्रतिभागियों की दी। उन्हें आत्मविश्वास,संचार कौशल व नेतृत्व क्षमता को लेकर गुर सिखायें। सात दिवसी...