गुमला, जून 12 -- गुमला संवाददाता केओ कॉलेज गुमला में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) द्वारा आयोजित सात दिनी विशेष शिविर आरंभ हुआ। शिविर में भाग ले रहे एनएसएस स्वंयसेवको ने पुगू पंचायत के खोपाटोली,बिरसा नगर और ढावठा टोली गांवों में स्वच्छता जागरूकता व सामुदायिक सहभागिता अभियान चलाया गया। स्वयंसेवकों को प्रारंभ में एनएसएस की कार्यपद्धति और उद्देश्यों की जानकारी दी गई। मौके पर अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के आशुतोष कुमार सिंह ने ग्रामीण संवाद की तकनीकों और प्रभावी संप्रेषण कौशल पर विशेष व्याख्यान दिया। कार्यक्रम में एनएसएस के जिला नोडल पदाधिकारी प्रो.जी भवानी कुमार रजक, प्रो. नंद किशोर रजक, प्रो. इसाबेला होरो और डॉ. आशुतोष कुमार मौजूद रहे। ग्राम भ्रमण के दौरान स्वयंसेवकों ने मुखिया विभा लकड़ा से गांव की समस्याओं पर चर्चा की। तत्पश्चात, स्वयंसेवकों ने...