गुमला, नवम्बर 27 -- गुमला, प्रतिनिधि । जिला मुख्यालय के पालकोट रोड स्थित कार्तिक उरांव कॉलेज में अध्ययनरत छात्रों ने गुरुवार को उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित को लिखित आवेदन सौंपकर कॉलेज गेट के पास नशीले पदार्थों की बिक्री और अवैध दुकानों के संचालन के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है।आदिवासी छात्र संघ के अध्यक्ष महावीर उरांव की अगुवाई में पहुंचे छात्रों ने बताया कि एनएच-143 किनारे स्थित कॉलेज में प्रतिदिन हजारों छात्र-छात्राएं आते हैं, लेकिन मुख्य गेट के दोनों ओर अवैध रूप से लगाई गई दुकानों में फास्ट-फूड के साथ नशीले पदार्थ भी बेचे जा रहे हैं। छात्रों ने आरोप लगाया कि शाम होते ही कुछ युवक इन दुकानों में बैठकर नशा करते हैं और राहगीरों व छात्रों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं, जिससे अक्सर विवाद और मारपीट जैसी स्थितियां बनती हैं। छात्रों ने यह भी ...