गुमला, मई 23 -- गुमला, संवाददाता । 46 झारखंड बटालियन एनसीसी कार्तिक उरांव महाविद्यालय गुमला में एनुअल ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में गुमला, लोहरदगा और सिमडेगा जिलों के 494 आर्मी विंग कैडेट भाग ले रहे हैं।शिविर के दौरान कैडेटों को ऑब्स्टेकल ट्रेनिंग, वेपन ट्रेनिंग, फायरिंग, मैप रीडिंग, ड्रिल, फील्ड क्राफ्ट, बैटल क्राफ्ट, सामाजिक कार्यों में भागीदारी और आत्मरक्षा जैसे विषयों पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 46 झारखंड बटालियन एनसीसी गुमला के कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल पीबी शर्मा ने बताया कि इस शिविर से कैडेटों को जीवन कौशल सीखने और अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इस तरह के शिविरों से कैडेटों में राष्ट्रभक्ति,सामाजिक जिम्मेदारी और आत्मविश्वास की भावना का विकास होता है।यह शिविर एनसीसी ग्रुप हेडक्...