गुमला, अगस्त 31 -- पालकोट प्रतिनिधि। पालकोट थाना क्षेत्र के कोलेंग पंचायत स्थित गुडमा-बांधटोली गांव के विनोद बिलुंग की 19 वर्षीय बेटी प्रिया कुमारी ने अपने घर में रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना शुक्रवार शाम की है। मामले की सूचना मिलने के बाद पालकोट पुलिस घटना स्थल पहुंची,और शनिवार को मृतका प्रिया कुमारी का शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये गुमला सदर अस्पताल भेज दिया।जानकारी के अनुसार मृतका प्रिया कुमारी केओ कॉलेज गुमला में बीए की छात्रा थी। मृतका के परिजन चमन खड़िया ने बताया कि प्रिया शुक्रवार शाम में अपने फोन से किसी युवक से बात कर रही थी। फिर अचानक घर में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। संभावना व्यक्त की जा रही है कि प्रेम प्रसंग का मामला हो सकता है। फिलहाल पुलिस सभी विंदुओं पर जांच में जुटी हुई है।

हिंदी हिन...