गुमला, अगस्त 2 -- गुमला प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय स्थित कार्तिक उरांव कॉलेज के सभागार में 17अगस्त से फैशन महोत्सव का शुभांरभ होगा। स्थानीय युवा-युवतियों की प्रतिभा तलाशने व उसे निखारें के इरादें से आयोजित फैशन महोत्सव में 17 को प्रतिभागियों के ऑडिशन के साथ 24अगस्त को प्रतियोगिता का समापन होगा। महोत्सव की जानकारी देते देवेंद्र लाल उरांव ने कहा कि स्थानीय प्रतिभा को इस क्षेत्र में उचित प्लेटफॉर्म नहीं मिल पाता था। लिहाजा युवा-युवतियों की प्रतिभा प्रदर्शित करने के लिए यह मंच होगा। उन्होनें बताया कि फैशन महोत्सव प्रतियोगिता में भाग लेने वाले इच्छुक प्रतिभागी पहली अगस्त से 299 रूपये के शुल्क के साथ अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है। नेल्सन भगत ने कहा कि पहली बार जिलास्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता को लेकर युवाओं में जोश है। शुक्रवार को इस आयोजन को पोस...