गुमला, दिसम्बर 30 -- गुमला, संवाददाता । केओ गुमला के सांस्कृतिक दल ने झारखंड राज्य स्तरीय सामूहिक लोकगीत प्रतियोगिता में चैम्पियन बनकर जिले का नाम रोशन किया है। इससे पहले दल ने गुमला जिलास्तरीय लोकगीत प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। रांची के आड्रे हाउस में आयोजित राष्ट्रीय युवा महोत्सव सह राज्य स्तरीय सांस्कृतिक उत्सव 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कॉलेज की टीम ने पूरे राज्य में पहला स्थान हासिल कर ट्राफी पर कब्जा जमाया।राज्यस्तरीय सफलता के बाद अब कार्तिक उरांव कॉलेज की लोकगीत टीम दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय युवा महोत्सव सह राष्ट्रीय सांस्कृतिक उत्सव में भाग लेगी। 18 दिसंबर से 27 दिसंबर तक जिला और राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं में लगातार सफलता प्राप्त कर दल ने गुमला और कॉलेज को गौरवान्वित किया है।कॉलेज की प्राचार्या डॉ. सी...