धनबाद, जून 25 -- अलकडीहा, प्रतिनिधि। बस्ताकोला क्षेत्र के केओसीपी विभागीय परियोजना में सोमवार की रात अपराधियों ने धावा बोल दिया। यूकेजी शॉवल मशीन से 100 फीट केबल काट ले गए। जाते-जाते अपराधी एक कर्मी का मोबाइल भी छीन कर ले गए। काटे गए केबल की कीमत प्रबंधन ने करीब एक लाख रुपया बताया है। कुइयां प्रबंधन ने घटना जानकारी तिसरा पुलिस और सीआईएसएफ को दी है। साथ ही गश्ती तेज करने की बात कही है। बताते हैं कि बस्ताकोला क्षेत्र के केओसीपी विभागीय परियोजना में अपराधियों के दल ने शॉवल मशीन का मेन स्वीच तक का केबल काट लिया है। जाने के क्रम में अपराधियों ने एक कर्मी को पकड़ लिया। उसका मोबाइल छीन लिया। घटना की जानकारी रात में ही कर्मियों ने प्रबंधन को सूचना दे दी। अभी दो दिन पूर्व भी उसी स्थान से अपराधियों ने डोजर और शॉवल मशीन का बैट्री चोरी कर ले गए थे। ल...