धनबाद, मई 9 -- अलकडीहा। बस्तकोला क्षेत्र के केओसीपी विभागीय परियोजना का कोयला का ग्रेड का रेट जब से हाई हुआ है तब से कोई कंजूमर डीओ नहीं लगा रहा है। जिसके चलते गोलकडीह लोडिंग प्वाइंट के 600 ट्रक लोडिंग मजदूर भुखमरी के कगार पर है।इसको लेकर शुक्रवार को भाकपा माले और बीसीकेयू के लोग आंदोलन पर उतर गए। प्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।गोलकडीह से बोरागढ और लोदना क्षेत्र के छह नम्बर साइडिंग में जाने वाली कोयला का ट्रांसपोर्टिंग ठप्प करा दी। मजदूर नेताओं का कहना था कि बीसीसीएल प्रबंधन एक साज़िश के तहत केओसीपी विभागीय परियोजना से निकलने वाले कोयला का ग्रेड रेट हाई कर दिया है ताकि यहां से कोयला उठाव नहीं हो सकें और आसानी से रैक के माध्यम से कोयला बाहर भेजा जाए। बंदी को देखते हुए केओसीपी के परियोजना पदाधिकारी देवेन्द्र सिंह ने मजदूर नेताओं को वा...