धनबाद, दिसम्बर 21 -- अलकडीहा। जीओसीपी केओसीपी के नउ कार्मिक प्रबंधक एमटी शिव कुमार का स्वागत शनिवार को बीसीकेयू के नेताओं ने किया। साथ ही यूनियन ने नए प्रबंधक से अपील की कि मजदूरों का लंबित कार्य यथाशीघ्र निष्पादित करें। मौके पर बीसीकेयू के तुलसी रवानी, तेजेंद्र कुमार, दिलीप कुमार नाग, अलाउद्दीन अंसारी, गयान रविदास, अशित घोष, बिरजू निषाद, गणेश पटेल, किरण सिंह, अमली महताईंन, इम्तियाज मियां, दीपक निषाद, रिंकू देवी, संजय दास आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...